खबरेमहाराष्ट्रराज्य

शिवसेना लोकतंत्र में नहीं , डंडातंत्र में रखती है विश्वास, मोदी लहर रोकने की ताकत किसी विपक्षी दल में नहीं – मंत्री रीता बहुगुणा

पालघर ,सं : मुंबई से सटे पालघर लोकसभा सिट से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गावित का समर्थन करते हुए उत्तरप्रदेश की कैबिनेट मंत्री डॉ रीता बहुगुणा जोशी ने कांग्रेस और शिवसेना को लोकतंत्र का विरोधी बताते हुए कहा कि 1976 में इमरजेंसी लगाकर कॉंग्रेस ने साबित कर दिया था कि लोकतंत्र में उसकी आस्था नहीं है,जबकि उत्तरभारतीयों पर हमला करनेवाली शिवसेना का लोकतंत्र में नहीं,बल्कि डंडातंत्र में विश्वास है।पालघर लोकसभा क्षेत्र के नालासोपारा – विरार परिसर के उत्तरभारतीय बहुल इलाकों में बोलते हुए डॉ बहुगुणा जोशी ने कहा कि देश की जनता के विकास को अपना ध्येय बनानेवाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आम लोगों की जबर्दस्त आस्था है।मोदी लहर को रोकने की ताकत किसी भी विपक्षी पार्टी में नहीं है।

उत्तरभारतीय बहुल इलाकों में घूम घूम कर चौपाल लगा रहे उत्तरप्रदेश की मंत्री डॉ रीता बहुगुणा जोशी,बनारस के विधायक डॉ अवधेश सिंह,चंदौली के विधायक सुशील सिंह, रॉबर्ट्सगंज के विधायक अनिल मौर्य और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में आनेवाले सेवापुरी के विधायक नीलरतन पटेल आदि भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गावित का प्रचार कर रहे हैं।मुंबई बीजेपी के महामंत्री अमरजीत मिश्र,युवा मोर्चा अध्यक्ष मोहित कंबोज, जे पी सिंह भी उनके साथ घूम रहे हैं।

उत्तरभारतीय बहुल इलाके संतोष भवन, विजय नगर,नगीनदास पाढा, ओस्तवाल नगरी , सहकार नगर,गाला नगर, अलका पुरी ,अम्बा वाड़ी में सघन दौरा कर भाजपा के पक्ष में प्रचार कर रहे ये नेता सीधे जनता से संवाद साध रहे हैं।संतोष भवन में तो डॉ बहुगुणा जोशी ने महिलाओं की एक भीड़ को संबोधित किया और बताया कि कैसे केंद्र में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ लोकसभा स्पीकर जैसा महत्वपूर्ण पद महिलाओं के पास है।इससे महिलाओं को स्फूर्ति मिलती है।

उन्होंने शिवसेना प्रत्याशी बने श्रीनिवास वणगा पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने परम्पराओं का उल्लंघन किया है।परम्पराएं तब तोड़ी जानी चाहिए,जब कोई रास्ता न हो। श्रीनिवास ने दिवंगत चिंतामण वणगा के त्याग व बलिदान को लात मार कर खुद की इच्छाओं के लिए शिवसेना में गए।उन्होंने 18 महीने के योगी सरकार के कामों का लेखा जोखा भी दिया।उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की प्रशंसा करते हुए कहा कि उत्तरप्रदेश व महाराष्ट्र के बीच इससे पहले इतना जबर्दस्त समन्वय व सहयोग कभी नहीं था। दोनों सरकारों के बीच सांस्कृतिक आदान प्रदान के लिए हुए करार से भी एक प्रतिबद्धता परिलक्षित होती है

विधायक डॉ अवधेश सिंह व सुशील सिंह ने लोगों से कहा कि भयमुक्त वातावरण में मतदान करें।मुंबई बीजेपी के महामंत्री अमरजीत मिश्र ने कहा कि जाति, धर्म व प्रान्त का भेदभाव किये बिना भाजपा जनसामान्य की सेवा करती है,इसलिए पालघर लोकसभा क्षेत्र के लोग भाजपा के साथ हैं।

आगे पढ़े : मीसा भारती ने तेजप्रताप-ऐश्‍वर्या संग मनाया बर्थ-डे, जन्‍म के समय पिता लालू थे जेल में

Related Articles

Back to top button
Close