खबरेदेशनई दिल्ली

साईकिल रैली निकालकर दिया ईंधन बचत का संदेश.

National.नई दिल्ली, 06 फरवरी=  ईंधन-रहित परिवहन के साधनों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सोमवार को साईकिल रैली निकाली गयी। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र प्रधान ने रैली को इंडिया गेट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर धर्मेन्द्र प्रधान ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ईंधन की बचत और पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में सभी का योगदान आवश्यक है। राजधानी में पहले से ही प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ा हुआ है। लोगों का सांस लेना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में इस तरह के प्रयास से लोगों में जागरूकता आएगी।

ये भी पढ़े : जो प्रभु श्री राम का नहीं वो किसी काम का नहीं : विनय कटियार

पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ (पीसीआरए) की ओर से आयोजित इस साईकिल रैली की कुल दूरी लगभग 3.4 किलोमीटर थी। साईकिल रैली के तहत लोगों को संदेश दिया गया कि ईंधन बचाने से ही आपका पैसा और पर्यावरण बचेगा| अगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले दिनों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button
Close