खबरेराज्य

सिलीगुड़ी में 10 करोड़ का सोना जब्त, तीन गिरफ्तार

कोलकाता (ईएमएस)। उत्तर बंगाल में तीन लोगों को 32 किलोग्राम सोने के साथ गिरफ्तार किया गया है। बताया गया है ‎कि जब्त सोने का मूल्य 10.32 करोड़ रुपये है। एक अधिकारी ने कहा कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरअई) ने हाल ही में सिलीगुड़ी में तीन लोगों के पास से 32 सोने की छड़ें जब्त कीं। प्रत्येक छड़ एक किलोग्राम की है। डीआरआई ने कहा कि प्रारंभिक जांच के दौरान, तीनों ने स्वीकार किया कि वे विदेशी सोने की छड़ों को ले जा रहे थे।

इसे चीन से सिक्किम के भारत-चीन सीमा के जरिए तस्करी से भारत लाया गया। जब उनकी तलाशी ली गई तो तीनों ने विशेष प्रकार के सिले हुए कपड़ों की बेल्ट पहन रखी थी, जिसमें कई पॉकेट थे और इसमें धातु की चेन लगी हुई थी और कमर पर लपेटा हुआ था। तीनों महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। आगे की जांच में पता चला कि तीनों ने सिलीगुड़ी में अस्थाई आवास ले रखा था, जिसकी तलाशी डीआरआई अधिकारियों ने ली। अधिकारियों ने 20.19 लाख रुपये की भारतीय मुद्रा बरामद की है। तीनों ने कहा कि यह राशि उन्हें तस्करी के सोने की बिक्री से मिली थी।

Related Articles

Back to top button
Close