Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

धुंध के कारण 21 ट्रेनें लेट, दो का समय बदला और दो ट्रेन हुईंं रद्द

नई दिल्ली, 20 नवम्बर (हि.स.)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित समूचे उत्तर भारत में छाई धुंध के कारण 21 रेलगाड़ियां सोमवार को अपने गंतव्य पर पूर्व निर्धारित समय से घंटों विलंब से पहुंचीं। इसके अलावा 02 का समय बदला गया और 02 रेलगाड़ियां रद्द कर दी गईं।

उत्तर रेलवे ने आज एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि भागलपुर-आनंद विहार गरीब रथ अपने तय समय से 25 घंटे, जोगबानी-आनंदविहार सीमांचल एक्सप्रेस 17 घंटे, सीतामढ़ी-आनंदविहार लिच्छवी एक्सप्रेस 15 घंटे, जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 8 घंटे। इसके अलावा इस्लामपुर-नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस और पूर्वा एक्सप्रेस सहित कुल 21 रेलगाड़ियां अपने पूर्व निर्धारित समय से घंटों विलंब से पहुंची।

रेलवे के अनुसार रेलगाड़ी संख्या 15484 दिल्ली-अलिपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस और 12488 आनंद विहार- जोगबानी एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया। वहीं रेलगाड़ी संख्या 12562 नई दिल्ली-दरभंगा स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और रेलगाड़ी संख्या 12816 नई दिल्ली-पुरी नंदन कानन एक्सप्रेस के प्रस्थान का समय बदला गया।

Related Articles

Back to top button
Close