Home Sliderखबरेदेशनई दिल्लीराज्य

ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां कोरोना संक्रमित, मैक्‍स अस्पताल में भर्ती

भोपाल/नई दिल्ली । मध्य प्रदेश में इन दिनों विधानसभा की 24 रिक्त सीटों के लिए होने वाले उपचुनावों की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां इन सीटों को जीतने के लिए जोर-आजमाइश में जुटी हुई हैं। ऐसे में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना संक्रमित हो गए हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें दिल्ली के मैक्‍स अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। उनके साथ उनही मां माधवी राजे सिंधिया भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं। अस्पताल प्रबंधन ने दोनों को कोरोना संक्रमित होन के बाद अस्पताल में भर्ती होने की पुष्टि की है।

बता दें कि कांग्रेस छोड़ भाजपा में आने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रदेश में होने वाली 24 सीटों पर उपचुनाव की तैयारियों में जुटे थे। वे लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में ही थे। वे लॉकडाउन खुलने के बाद ग्वालियर आने की तैयारियों में जुटे थे, ताकि यहां आकर उपचुनाव का काम संभाल सकें। लेकिन मंगलवार को जानकारी मिली है कि एक दिन पहले उनकी तबियत खराब होने पर उन्हें दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनके सेम्पल लेकर जांच की गई, जिसमें वे और उनकी मां दोनों की कोरोना संक्रमित पाये गये। फिलहाल दोनों अस्पताल में भर्ती हैं और उनका उपचार चल रहा है। जानकारी मिली है कि सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद उनके पूरे परिवार की स्वास्थ जांच की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि वे कैसे इसकी चपेट में आ गए।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close