उत्तराखंडखबरेराज्य

स्पीकर ने नमामि गंगे की योजनाओं की ली जानकारी

ऋषिकेश, 25जनवरी (हि.स.)। कैंप कार्यालय ऋषिकेश में आयोजित एक बैठक के दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने परियोजना प्रबंधक, निर्माण एवं अनुरक्षण इकाई( गंगा), उत्तराखंड पेयजल निगम, ऋषिकेश के अधिकारियों से नमामि गंगे के तहत ऋषिकेश के अंतर्गत चलने वाली परियोजनाओं के संबंध में जानकारी ली।

इस अवसर पर परियोजना प्रबंधक ने बताया कि ऋषिकेश में नमामि गंगे के अंतर्गत ढालवाला, मुनि की रेती आई एंड डी और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट परियोजना, 26 एमएलडी, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लकड़घाट परियोजना स्वीकृत है। परियोजना प्रबंधक ने बताया कि केएफडब्ल्यू कार्यक्रम के अंतर्गत ऋषिकेश नगर एवं समीपवर्ती निम्न पेरी अरबन क्षेत्रों को सम्मिलित करते हुए वृहद जलोत्सारण योजना प्रस्तावित की गई है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल ने अधिकारियों से कार्य को समय सीमा पर एवं सुचारु रुप से करने के आदेश दिए। इस दौरान परियोजना प्रबन्धक सन्दीप कश्यप, परियोजना अभियंता एके चतुर्वेदी, वीके गोयल एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
Close