खबरेस्पोर्ट्स

हरिंदर पाल संधू ने मलेशियन टूर स्पर्धा का खिताब जीत

नई दिल्ली, 08 सितम्बर (हि.स.) । पीएसए सर्किट में भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी हरिंदर पाल संधू का विजयी अभियान जारी है। पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन संधू ने मलेशियन टूर स्पर्धा का खिताब जीत लिया है। यह संधू का लगातार पांचवां व कैरियर का 10वां खिताब था। 

संधू ने खिताबी मुकाबले में मलेशिया के मोहम्मद सैफीक कमल को 11-8, 10-12, 11-3, 9-11, 11-6 से हराया। यह सातवीं बार था, जब यह दोनों खिलाड़ी आपस में भिड़े थे और सातों बार संधू ने जीत दर्ज की।

यह इस साल मई से शुरू हुए मलेशियाई टूर सर्किट में हरिंदर की 22 वीं जीत है। उन्होंने फिलीपींस में मकाती ओपन, दक्षिण ऑस्ट्रेलियाई ओपन और विक्टोरियन ओपन (दोनों ऑस्ट्रेलिया) में जीत हासिल की है। 
जीत के बाद राष्ट्रीय कोच साइरस पोंचा ने कहा कि यह हरिंदर के लिए शानदार जीत थी और हमें उन पर गर्व है। हरिंदर चेन्नई में भारतीय स्क्वैश अकादमी में प्रशिक्षु हैं।

Related Articles

Back to top button
Close