खबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

हार्बर रेलवे पर ओवरहेड वायर टूटने से लोकलसेवा लड़खड़ाई

मुंबई, 01 मार्च (हि.स.)। मध्य रेलवे के उपनगरीय मार्ग हार्बर रेलवे पर शिवडी के समीप ओवरहेड वायर टूटने से लोकल सेवा तीन घंटे तक लगातार बाधित रही। उसके बाद मरम्मत कर दिया गया, लेकिन इसके बावजूद लोकल सेवाएं विलंब से चल रही हैं।

रेलवे के अनुसार, गुरुवार की सुबह हार्बर रेलवे के शिवडी रेलवे स्टेशन पर ओवरहेड वायर टूट गया। वडाला से सीएसएमटी और सीएसएमटी से वडाला के बीच लोकल सेवा पूरे तीन घंटे तक बंद रही। रेलवे के अप व डाउन मार्ग पर लोकल ट्रेनें एक के बाद एक करके कतार में खड़ी थीं। लोकल सेवाओं के बंद होने से रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ थी और लोग अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए दूसरे साधनों का प्रयोग करते हुए देखे गए। ओवरहेड वायर की मरम्मत करने के बाद लोकल सेवाएं शुरू हो गई हैं पर विलंब से चल रही हैं।

मध्य रेलवे के जनसंपर्क विभाग का कहना है कि जल्द ही लोकल सेवा सामान्य हो जाएगी। हालांकि हार्बर लाइन पर यात्रा करने वाले यात्रियों को कुर्ला से सीएसएमटी की ओर यात्रा करने के लिए छूट दी गई है।

Related Articles

Back to top button
Close