खबरेमध्यप्रदेश

हिन्दुओं की मांग भोजशाला में स्थाई रूप से पूजा की अनुमति मिले.

उज्जैन, 30 जनवरी =  धार के प्राचीन सरस्वती मंदिर अर्थात भोजशाला में पूरे साल में केवल वसंत पंचमी के दिन हिन्दुओं को पूजा करने की अनुमति है। इसके अलावा अन्य दिनों में वहां पूजा-पाठ पर प्रतिबंध लगा हुआ है। सोमवार को हिन्दू जनजागृति समिति ने तहसीलदार ममता पटेल को ज्ञापन सौंपकर भोजशाला में स्थायी रूप से पूजा करने की अनुमति देने की मांग की है।

आगे पढ़े : महात्मा गांधी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता: सीएम

ज्ञापन में कहा गया है कि केंद्र तथा राज्य में हिन्दू हित का निर्णय लेने वाली भाजपा सरकार से अपेक्षा है कि हिन्दुओं को भोजशाला में स्थायी रूप से पूजा का अधिकार प्राप्त हो। समिति ने मांग की है कि सरकार लंदन स्थित सरस्वती देवी की मूल मूर्ति पुन: भारत लाए तथा भोजशाला में उसकी विधिपूर्वक एवं सम्मान के साथ पुनप्र्रतिष्ठापना कराए।

आगे पढ़े : मनी लैंडिंग के आरोपी मंत्री को सात साल की सजा

ज्ञापन सौंपने वालों में हिन्दू शौर्य जागरण अभियान के अरविंद जैन, कैलाश शर्मा, जनजागृति समिति के समन्वयक आनंद जाखोटिया, मनोज पटेल, सागर सिंह बख्तरिया आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
Close