Home Sliderखबरेमहाराष्ट्रराज्य

10 जून से शुरू होगी मेडिकल की परीक्षा, मंत्री अमित देशमुख ने की घोषणा

मुंबई. राज्य में मेडिकल के विद्यार्थियों का इंतजार खत्म हुआ. बुधवार को मेडिकल शिक्षा मंत्री अमित ने परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. 10 जून से राज्यभर में मेडिकल के विद्यार्थियों की परीक्षाएं शुरू होंगी.

पिछले वर्ष होनी थी परीक्षा

कोरोना के कारण वर्ष 2020 में ठंड में ली जाने वाली परीक्षा को टाल दिया गया था. उसके बाद 2 जून को परीक्षा की तिथि घोषित की गई, लेकिन अब उक्त परीक्षा 10 से 30 जून तक आयोजित की गई है. यह निर्णय बुधवार को मंत्रालय में हेल्थ एंड साइंस यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अजित पाठक के साथ हुई बैठक के बाद लिया गया. नई तिथि की घोषणा खुद मेडिकल शिक्षा मंत्री अमित देशमुख ने की. इस अवसर पर उनके यूनिवर्सिटी के प्रभारी कुलपति भी उपस्थित थे.

अंडर ग्रेजुएट की परीक्षा

एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीयुएमएस, बीएचएमएस, बीपीटीएच.,बीओटीएच, बीएससी और नर्सिंग डिग्री की प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्षा की परीक्षा होगी. इसी के साथ मोर्डन मिड लेवल सर्विस सर्व्हिस प्रोव्हायडर कोर्स तसेच सर्टिफिकेट कोर्स इन फर्माकॉलॉजी इन परीक्षाओं इस कालावधि में लेने की घोषणा की गई है.

Tags

Related Articles

Back to top button
Close