Home Sliderखबरेगुजरातदेशराज्य

पश्चिम रेलवे पर तेजस सहित 15 और विशेष ट्रेनों का परिचालन

मुंबई.यात्रियों की सुविधा के लिए, पश्चिम रेलवे ने मुंबई-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस सहित 15 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है.सीपीआरओ सुमित ठाकुर के अनुसार 02961 मुंबई सेंट्रल-इंदौर विशेष ट्रेन 15 अक्टूबर से मुंबई सेंट्रल से शाम 7.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 9.15 बजे इंदौर पहुंचेगी. इंदौर-मुंबई सेंट्रल विशेष ट्रेन 15 अक्टूबर से इंदौर से शाम 4.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 6.10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी.

02945 मुंबई सेंट्रल-ओखा विशेष ट्रेन 15 अक्टूबर से मुंबई सेंट्रल से रात 9.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 3.35 बजे ओखा पहुंचेगी.ओखा-मुंबई सेंट्रल विशेष ट्रेन 16 अक्टूबर से ओखा से दोपहर 1.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 7.10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी. 09075 बांद्रा टर्मिनस-रामनगर विशेष ट्रेन 15 अक्टूबर से बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक गुरुवार को सुबह 5.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11 बजे रामनगर पहुंचेगी.इसी प्रकार रामनगर-बांद्रा टर्मिनस विशेष ट्रेन 16 अक्टूबर से रामनगर से प्रत्येक शुक्रवार को 4.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात 10 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. बांद्रा टर्मिनस-लखनऊ विशेष ट्रेन 17 अक्टूबर से बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक शनिवार को 12.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 7.15 बजे लखनऊ पहुंचेगी.

लखनऊ-बांद्रा टर्मिनस विशेष ट्रेन 18 अक्टूबर से लखनऊ से प्रत्येक रविवार को रात 11.35 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को सुबह 8 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी.बांद्रा टर्मिनस-भावनगर ट स्पेशल 17 अक्टूबर से बांद्रा (टी) से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को रात 9.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन 10.30 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचेगी.भावनगर टर्मिनस – बांद्रा (टी) स्पेशल 16 अक्टूबर से भावनगर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को शाम 6.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 8.35 बजे बांद्रा (टी) पहुंचेगी.बांद्रा टर्मिनस-भुज स्पेशल 16 अक्टूबर से प्रत्येक बुधवार,शुक्रवार और रविवार को बांद्रा (टी) से रात 11.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 12.40 बजे भुज पहुंचेगी. भुज-बांद्रा (टी) स्पेशल 17 अक्टूबर से भुज से प्रत्येक सोमवार,गुरुवार और शनिवार को दोपहर 3.55 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5.15 बजे बांद्रा (टी) पहुंचेगी. बांद्रा टर्मिनस – एच.निजामुद्दीन स्पेशल 16 अक्टूबर से प्रत्येक शुक्रवार को बांद्रा (टी) से शाम 4.35 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 9.40 बजे एच.निजामुद्दीन पहुंचेगी. एच.निजामुद्दीन-बांद्रा (टी) स्पेशल 17 अक्टूबर से एच. निजामुद्दीन से प्रत्येक शनिवार को दोपहर 3.35 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9.20 बजे बांद्रा (टी) पहुंचेगी. वलसाड-हरिद्वार विशेष ट्रेन 20 अक्टूबर से वलसाड से प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 3.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 4.15 बजे हरिद्वार पहुँचेगी.हरिद्वार-वलसाड विशेष ट्रेन 21 अक्टूबर से हरिद्वार से प्रत्येक बुधवार को शाम 6.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 6.20 बजे वलसाड पहुँचेगी.

वलसाड-पुरी विशेष ट्रेन 15 अक्टूबर से वलसाड से प्रत्येक गुरुवार को रात 8.15 बजे प्रस्थान कर शनिवार को सुबह 9.45 बजे पुरी पहुँचेगी. पुरी-वलसाड विशेष ट्रेन 18 अक्टूबर से पुरी से प्रत्येक रविवार को सुबह 6.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 7.50 बजे वलसाड पहुँचेगी.सूरत-भागलपुर विशेष ट्रेन 17 अक्टूबर से सूरत से प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को सुबह 9.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 7 बजे भागलपुर पहुँचेगी.भागलपुर-सूरत विशेष ट्रेन 19 अक्टूबर से भागलपुर से प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार को सुबह 9.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 6.40 बजे सूरत पहुँचेगी.उधना-दानापुर विशेष ट्रेन 17 अक्टूबर से उधना से प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को सुबह 8.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 1.35 बजे दानापुर पहुँचेगी.दानापुर-उधना विशेष ट्रेन 18 अक्टूबर से दानापुर से प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को शाम 4.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात 10.45 बजे उधना पहुँचेगी.

वडोदरा-वाराणसी विशेष ट्रेन 21 अक्टूबर से वडोदरा से प्रत्येक बुधवार को रात 8 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात 10.20 बजे वाराणसी पहुँचेगी. वाराणसी-वडोदरा विशेष ट्रेन 23 अक्टूबर से वाराणसी से प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 6.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 9.30 बजे वडोदरा पहुँचेगी. भावनगर-आसनसोल स्पेशल 20 अक्टूबर से प्रत्येक मंगलवार को भावनगर से शाम 5.30 बजे रवाना होकर गुरुवार को सुबह 10.25 बजे आसनसो…

Tags

Related Articles

Back to top button
Close