खबरेस्पोर्ट्स

79 साल की उम्र में राष्ट्रमण्डल खेलों में उतरा यह निशानेबाज , बनाया रेकॉर्ड

गोल्ड कोस्ट (ईएमएस)। कनाडा के रॉबर्ट पिटकेयर्न ने 79 साल की उम्र में राष्ट्रमण्डल खेलों में पदार्पण किया है। इसी के साथ वह मैदान में उतरने वाले सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं।

IPL 2018 : इस प्लेयर के बाहर होने से धोनी को लागा एक और झटका

पिटकेयर्न ने क्वींस प्राइज पेयर्स फाइनल्स में फुल बोर निशानेबाजी में हिस्सा लिया। वह और उनके टीम साथी निकोल रोसिग्नोल फाइनल के पहले दिन नौवें स्थान पर रहे। 79 साल और 9 महीने की उम्र में उन्होंने पदार्पण का रेकॉर्ड बनाया। इस प्रकार पिटकेयर्न ने इंग्लैंड की डोरीन फ्लैंडर्स का रेकॉर्ड तोड़ा। पिटकेयर्न ने कहा, ‘मैं इससे बेहद खुश हूं।’ 1988 में पायलट के तौर पर कनाडा एयर फोर्स से रिटायर हुए पिटकेयर्न ने कहा, ‘मेरे निशानेबाजी करियर में यह एक बड़ी सफलता है।’

Related Articles

Back to top button
Close