कोहरे के कारण आपस में टकराये ट्रेनों के इंजन, बाल-बाल बचे ड्राईवर …..
चंदौली, 20 दिसम्बर : उत्तर प्रदेश में चंदौली के मुगलसराय रेलवे मण्डल के डाउन रिसीविंग यार्ड में बुधवार सुबह कोहरे के कारण दो इंजन आपस में टकरा गये। इस घटना में दोनों ट्रेनों के चालक बाल-बाल बचे, लेकिन कई घंटो तक रुट का संचालन ठप रहा।
स्टेशन मास्टर के मुताबिक, यह घटना मुगलसराय यार्ड क्रॉसिंग पॉइंट के पास लाइन नम्बर 05 व 06 की है। आज सुबह एक ट्रेनें गतंव्य स्थान से होकर मुगलसराय पहुंची,तभी एक ट्रेन स्टेशन से गुजर रही थी। कोहरे के कारण के चलते दोनों ट्रेनों के इंजन आपस में टकरा गए। हादसे में दोनों इंजन के चालक बाल-बाल बच गए। वहीं घटना से ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाते ही स्टेशन मास्टर व जीआरपी पुलिस पहुंच गयी। संबंधित विभाग के इंजीनियरों ने लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत कर दोनों इंजनों को अलग किया। परिचालन बाधित नहीं हुआ है।
योगी का ‘यूपीकोका’ दलितों व अल्पसंख्यकों के दमन के लिए : मायावती
अधिकारियों का कहना है कि घटना की जानकारी होते ही राहत कार्य शुरू कर दिया गया है। फिलहाल किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। कोहरे के चलते यह हादसा हुआ है, दोनों ट्रेनों के चालको को मामूली चोटें आई हैं। (हि.स.)।