Home Sliderखबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

इस जलरानी ने समुद्र की लहरों से टकराकर पूरा किया 48 किलोमीटर का सफर

मुंबई, 06 फरवरी : उदयपुर (राजस्थान) की जलरानी गौरी सिंघवी ने समुद्र की लहरों से स्पर्धा करते हुए मंगलवार को खारदांडा से गेटवे ऑफ इंडिया तक तैरकर 48 किलोमीटर का सफर पूरा किया। इसके पहले सिंघवी ने 36 किलोमीटर का समुद्र में तैरने का रिकार्ड बनाया था और अब उसने ही अपने रिकार्ड को तोड़ दिया है।

रणबीर हत्याकांड में उत्तराखंड के सात पुलिसकर्मियों को हाईकोर्ट ने भी दोषी माना

उदयपुर की जलरानी गौरी सिंघवी (14) ने मंगलवार की सुबह खार दांडा से तैरना शुरू किया और गेटवे ऑफ इंडिया तक का सफर पूरा करके साबित कर दिया कि वह समुद्र की रानी है। इसके पहले उसने मार्च 2017 में सी-लिंक से गेटवे ऑफ इंडिया की 36 किलोमीटर की दूरी तय की थी। गौरी सिंघवी चाहती हैं कि वह इंग्लिश खाडी को तैरकर पार करते हुए रिकार्ड बनाए। (हि.स.)।

Related Articles

Back to top button
Close