Home Sliderउत्तर प्रदेशखबरेराज्य

BSP नगर पालिका अध्यक्ष ने लगाये पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे , हुई गिरफ्तार

बरेली, 17 जनवरी : बरेली की नवाबगंज पुलिस ने शपथ ग्रहण के बाद नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष शहला ताहिर को गिरफ्तार किया है। उन पर विजय जुलूस के दौरान पाकिस्तान के पक्ष में नारे लगवाने का आरोप है। पुलिस ने नगर पालिका अध्यक्ष व उनके पति सहित 500 समर्थकों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था। 

पुलिस अधीक्षक देहात डॉ. ख्याति गर्ग ने बताया कि 16 दिसम्बर को बीएसपी प्रत्याशी शहला ताहिर को नगर पालिका अध्यक्ष पद पर विजयी घोषित किया गया। जीत हासिल करने के बाद शहला ताहिर ने समर्थकों के साथ विजयी जुलूस निकाला था। इसी जुलूस में पाकिस्तान ज़िन्दाबाद के नारे लगाये गए थे जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। सारे तथ्य को जुटाने के बाद पुलिस ने गंभीरता से जांच की तो मामला सही पाया गया। 

कानपुर में 90 करोड़ के पुराने नोट बरामद, सात लोग हिरासत में

वीडियो के आधार पर पुलिस ने नगर पालिका अध्यक्ष व उनके पति सहित 500 समर्थकों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने बुधवार को शपथ ग्रहण के बाद नगर पालिका अध्यक्ष शाहिला ताहिर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि इस मामले में पति और उनके 500 समर्थकों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।  (हि.स.)।

Related Articles

Back to top button
Close