Home Sliderउत्तर प्रदेशखबरेधर्म क्षेत्र

CM योगी आदित्यनाथ ने मठ गोरक्षनाथ मंदिर में खास परिधान में की पूजा-अर्चना

गोरखपुर, 30 सितम्बर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व नाथ सम्प्रदाय के सबसे बड़े मठ गोरक्षनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने विजयदशमी के मौके पर शनिवार को खास परिधान में पूजा-पाठ किया। शनिवार को मंदिर परिसर में शस्त्र यात्रा भी निकाली गई। मंदिर के भक्त हाथों में भाले लिए शस्त्र पूजन में शामिल हुए। 

22050120_538707806471925_981193585404072334_n

गोरक्षपीठाधीश्वर ने सुबह नौ बजे से योगियों, सन्तों के साथ लगातार पूजा अनुष्ठान किया। इसके बाद उनका तिलकोत्सव हुआ। तत्पश्चात गाजे-बाजे के साथ शाम को शोभायात्रा निकली। यह शोभायात्रा मंदिर से होकर मानसरोवर मंदिर तक जाएगी। जहां गोरक्षपीठाधीश्वर भगवान शंकर सहित सभी देवों-विग्रहों का पूजन और आरती करेंगे। इसके बाद शोभायात्रा अंधियारीबाग स्थित रामलीला मैदान पहुंचेगी। वहां हजारों श्रद्धालुओं के बीच गोरक्षपीठाधीश्वर रामलीला के मर्यादापुरुषोत्तम श्री राम का राजतिलक करेंगे।

आगे पढ़े : साल में केवल एक बार ही भक्तों को दर्शन देती हैं कंकाली देवी.

Related Articles

Back to top button
Close