Home Sliderखबरेदेशनई दिल्लीराज्य

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 186 नए मामले, अब तक 43 की मौत

नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वैश्विक महामारी कोविड-19 (कोरोना वायरस) से शनिवार को एक और मौत हुई है। इस तरह दिल्ली में मौत का आंकड़ा बढ़कर 43 हो गया है। पिछले 24 घंटे में 186 नए मामले सामने आने के कारण यहां कुल संक्रमितों की संख्या 1893 हो गई है। हालांकि 24 घंटे में 134 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। वहीं अब तक कुल 207 लोग ठीक हुए हैं। यह जानकारी दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने रविवार को दी।

जैन के मुताबिक दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या शनिवार को बढ़कर 1893 हो गई है। कोरोना के 186 नए मामले सामने आए हैं। अब तक के 1893 मामलों में 207 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 43 लोगों की मौत हुई हैं। 1643 अभी एक्टिव केस हैं। उन्होंने बताया कि हमारे पास 42 हजार रैपिड टेस्टिंग किट आ चुकी है, आज उसका ट्रायल लोकनायक जयप्रकाश (एलएनजीपी) अस्पताल में किया जा रहा है। वहीं इसे लेकर सात हजार ट्रेनिंग भी की जा रही हैं। कल से पूरी दिल्ली के हॉट स्पॉट इलाकों में इनसे टेस्टिंग की जाएगी। सोमवार से शुरू करके एक हफ्ते में 42 हजार टेस्ट करने का हमारा लक्ष्य है।

एक सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्पेशल ऑपरेशन, जो निज़ामुद्दीन मरकज़ में चलाया गया था, के सभी लोगों के टेस्ट का एक राउंड पूरा हो गया है। पिछले चार दिन से एक भी केस सामने नहीं आया है। उनकी टेस्टिंग पूरी हो गई है इसलिए हटा दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि अब तक दिल्ली सरकार ने 22 हजार 283 लोगों की जांच की है, जिसमें से 16 हजार 786 सरकारी लैब और 5497 निजी लैबों में जांच हुई है। इनमें 1893 पॉजिटिव और 17 हजार 449 निगेटिव केस हैं, जबकि 2799 (2136 सरकारी और 663 निजी लैबों) लोगों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close