उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

DM का आदेश , खेतों में डंठल जला तो किसान पर होगी कार्रवाई

कुशीनगर, 15 अप्रैल (हि.स.) किसान के खेत में गेंहू के डंठल जलता मिले तो तत्काल मुकदमा दर्ज करा कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। आगजनी के घटनाएं रोकने के लिए कर्मचारी ग्रामीणों को जागरूक करें। इस आशय के निर्देश डीएम ने जिले के बीडीओ, एडीओ व ग्राम पंचायत सचिवों की बैठक में दिए हैं।

डीएम शंभू कुमार शनिवार को जिले में आगजनी की हो रही घटनाओं रोकने के लिए उठाए जा रहे कदम की समीक्षा कर रहे थे। डीएम ने बीड़ी सिगरेट पीने वाले व्यक्तियों पर भी नजर रखने के निर्देश दिये और इस बात पर विशेष बल देते हुये कहा कि धूम्रपान करने वाले लोग बीड़ी सिगरेट को बुझाने के बाद ही फेंके। डीएम ने बताया कि गेहूं का मड़ाई कार्य शुरू है और कुछ किसान खेतो मे डंठल जलाने का कार्य कर रहे है। यह बेहद ही खतरनाक है जिससे हवा के तेज झोंके अगर उठे तो गांव को अपनी चपेट में ले सकता है।

भारत ने रद्द किया , भारत-पाक तटीय सुरक्षा संबंधित वार्ता

डीएम ने निर्देश दिए कि किसान डंठल को जलाने के बजाय खेतो मे जुताई करा दे जिससे उर्वरक का लाभ प्राप्त होगा अगर किसी किसान ने खेतो मे डंठल जलाया तो जिला प्रशासन उनके विरूद्व दंडात्मक कार्यवाई जरूर करेगा।

Related Articles

Back to top button
Close