Home Sliderउत्तर प्रदेशखबरेराज्य

यूपी में CM योगी ने की धनवर्षा, 565 करोड़ से चमकेगा गोरखपुर

गोरखपुर, 30 जनवरी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को 68 योजनाओं का शिलान्‍यास और लोकार्पण किया। 56543.97 लाख रुपये की इन परियोजनाओं से गोरखपुर को चमकाने की तैयारी है। पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में विकास के लिए इतनी बड़ी धनराशि से विकास की राह आसान करने का काम किया है। मुख्यमंत्री के इस शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम ने लोगों को खुश कर दिया है।

भटहट में होने वाली जनसभा में मुख्यमंत्री ने 8113.17 लाख रुपये की पांच परियोजनाओं का शिलान्यास किया। 1668.35 लाख रुपये की दस अन्य परियोजनाओं का लोकापर्ण भी किया। 

आगरा में बुधवार से ‘नो हेलमेट नो एंट्री’ लागू

इतना ही नहीं गोरखपुर क्लब में आयोजित होने वाली जनसभा में 40629.38 लाख रुपये की लागत से पूरी हिने वाली 20 परियोजनाओं का शिलान्यास कर मुख्यमंत्री ने शहर को चमकाने की पूरी सौगात दी है। इस दौरान उन्होंने 6033.07 लाख रुपये की 33 परियोजनाओं का लोकापर्ण कर पूर्वांचल के लिए कुछ कर गुजरने की तमन्ना को जाहिर कर दिया है।

इन परियोजनाओं के पूरा होने से चमकेगा गोरखपुर
-महेवा चूंगी से मलौली बंधा मार्ग- लागत 6217 लाख
-बाघागाड़ा से जरलही सम्पर्क मार्ग- लागत 2031 लाख
-राजघाट पुल से हार्बट बंधा-डोमिनगढ़ कोलिया- कोलिया गाहासाड़ बंधा-जंगल कौड़िया से कालेसर मार्ग चार लेन, लागत 2886.63 लाख
-गोरखपुर-महराजगंज निचलौल मार्ग से फर्टिलाइजर गेट तक चौड़ीकरण 576.22 लाख
-गोरखपुर-देवरिया उप मार्ग के किलोमीटर 2,3,4 के सुदृढ़ीकरण कार्य 384.52 लाख
-पटना घाट रिठिआखोर से घघसरा मार्ग का चौड़ीकरण लागत 1818 लाख
-कटहर-बिगही मार्ग 2316 लाख
कौड़ीराम-गोला मार्ग 3336 लाख
-हरनही- सोनबरसा कटसहरा, मगहर मार्ग का चौड़ीकरण 1170.40 लाख
-गोरखपुर विकास भवन का जीर्णोद्धार के लिए 294.25 लाख
-डिपो कार्यशाला गोरखपुर का निर्माण के लिए 464.79 लाख
-स्पोट्स स्टेडियम में निर्मित खेल अवस्थापनाओं के लिए 429.99 लाख
-ग्राम कोल्हुआ ब्रम्हपुर में नलकूप का निर्माण 22.70 लाख
-ग्राम सोनइचा-गगहा में नलकूप का निर्माण 22.70 लाख
-ग्राम भिसियां खुर्द बेलघाट में नलकूप का निर्माण 22.70 लाख
-कजाकपुर ग्राम समूह पेयजल योजना 266.34 लाख
-गौरी मंगलपुर ग्राम समूह पेयजल योजन 156.70 लाख
-गोरखपुर सीवरेज जोन वन दक्षिणी भाग महादेव झारखण्डी निर्माण योजना 10181.58 लाख
-गोरखपुर सीवरेज जोन वन अपर पार्ट परियोजना उत्तरी 7227.36 लाख
इन योजनाओं का हुआ लोकार्पण
-कटाई-टीकर जोगिया खोर मार्ग पर आमी नदी पुल पहुंच मार्ग एवं सुरक्षा कार्य 2516.41
-कृषि भवन चरगांवा मरम्मत एवं अनुरक्षण 14.44 लाख
-शिवपुर ग्राम प्रंचायत पेयजल योजना 146.28 लाख
-रामपुर रकबा ग्राम प्रंचायत पेयजल योजना 125.70 लाख
-रामपुर बुजुर्ग ग्राम प्रंचायत पेयजल योजना 109.46 लाख
-खैराबाद ग्राम प्रंचायत पेयजल योजना 138.65 लाख
-सुरसर देउर ग्राम प्रंचायत पेयजल योजना 156.60 लाख
-शत्रुघ्नपुर ग्राम प्रंचायत पेयजल योजना 209.86 लाख
-नदुआ ज्ञानपार ग्राम पंचायत 
-पेयजल योजना 217.99 लाख
-जंगल गौरी नम्बर दो अमहिया ग्राम प्रंचायत पेयजल योजना 294.50 लाख
-पचौरी ग्राम प्रंचायत पेयजल योजना 105.62 लाख
-झकही ग्राम प्रंचायत पेयजल योजना 101.61 लाख
-रेवरा ग्राम प्रंचायत पेयजल योजना 104.29 लाख
-कोठा ग्राम प्रंचायत पेयजल योजना 245.69 लाख
-मुडदेवा बुजुर्ग ग्राम समूह पेयजल योजना 251.28 लाख
-ऊचेर ग्राम प्रंचायत पेयजल योजना 165.84 लाख
-हरिहरपुर ग्राम प्रंचायत पेयजल योजना 365.03 लाख
-भदारखास ग्राम प्रंचायत पेयजल योजना 330.95 लाख
-महसीन खास ग्राम प्रंचायत पेयजल योजना 96.86 लाख
-बहरामपुर ग्राम प्रंचायत पेयजल योजना 231.23 लाख
-आगनवाड़ी केन्द्र ग्राम भौवापार पिपरौली 8.06 लाख
-आगनवाड़ी केन्द्र ग्राम कंदराइ पिपरौली 8.05 लाख
-आगनवाड़ी केन्द्र ग्राम मिनवा पाली 8.06 लाख
-आगनवाड़ी केन्द्र ग्राम भीमापार सहजनवां 8.06 लाख
-आगनवाड़ी केन्द्र ग्राम ओडवलिया पाली 8.06 लाख
-आगनवाड़ी केन्द्र ग्राम जगदीशपुर गाही पाली 8.06 लाख
-आगनवाड़ी केन्द्र ग्राम भैसला पाली 8.06 लाख
-आगनवाड़ी केन्द्र ग्राम मैला पाली 8.06 लाख
-आगनवाड़ी केन्द्र ग्राम कुसमाखुर्द पाली 8.06 लाख
-आगनवाड़ी केन्द्र ग्राम पटना बड़हलगंज 8.06 लाख
-आगनवाड़ी केन्द्र ग्राम छितौना खोराबार 8.06 लाख
-आगनवाड़ी केन्द्र ग्राम सोनवे खोराबार 8.06 लाख
-आगनवाड़ी केन्द्र ग्राम चौरा सरदारनगर 8.06 लाख
-भटहट में इन योजनाओं का होगा शिलान्‍यास
-कुसम्ही-पिपराइच मार्ग एक से नौ किमी चौड़ीकरण 1627.33 लाख
-पिपराइच-बरगदही मार्ग चौड़ीकरण 1857.33 लाख
-सोनबरसा-पिपराइच मार्ग चौड़ीकरण 1958 लाख
-राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भटहट भवन 627.51 लाख
-भटहट-माधी बांसगांव मार्ग के किलोमीटर एक से 11.50 तक चौड़ीकरण 2043 लाख
-रिठिया ग्राम पंचायत पेयजल योजना 103.17 लाख
-सिधावल ग्राम पंचायत पेयजल योजना 130.42 लाख
-महमुदाबाद उर्फ मुगलपुरा ग्राम समूह पेयजल योजना 405.37 लाख
-कर्महा बुजुर्ग ग्राम पंचायत पेयजल योजना 243.70 लाख
-सालेहपुर ग्राम समूह पेयजल योजना 261.20 लाख
-गुलरिहा ग्राम समूह पेयजल योजना 214.12 लाख
-ठाकुरपुर नम्बर वन ग्राम पंचायत पेयजल योजना 286.09. लाख (हि.स.)।

Related Articles

Back to top button
Close