Home Sliderखबरेस्पोर्ट्स

आईपीएल का आयोजन खाली स्टेडियम में कराना एक अच्छा विकल्प : हार्दिक

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन का आयोजन खाली स्टेडियम में कराना एक अच्छा विकल्प बताया.

हार्दिक ने दिनेश कार्तिक के साथ इंस्टाग्राम चैट में कहा, ” दर्शकों के बिना यह अलग तरह का अनुभव होगा.

उन्होंने कहा, “हमें (आईपीएल में) दर्शकों से भरे स्टेडियम में खेलने की आदत है. मैं रणजी ट्रॉफी में बिना दर्शकों के खेला हूं और यह अलग अनुभव रहा है. ईमानदारी से कहूं तो आईपीएल अगर बिना दर्शकों के होगा तो यह अच्छा विकल्प होगा. कम से कम लोगों का घर में रहते हुए मनोरंजन होगा.”

बता दें कि कोरोनावायरस महामारी के कारण आईपीएल के 13वें संस्करण को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है. आईपीएल का आयोजन 29 मार्च से होना था, लेकिन इसे इस महामारी के कारण 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित किया गया. बाद में इसे अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया. (एजेंसी, हि.स.)

Tags

Related Articles

Back to top button
Close