Home Sliderखबरेबिज़नेस

कोविड-19 से वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था को हो सकता है 8,800 अरब डॉलर का नुकसान: एडीबी

नई दिल्‍ली। एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने कहा कि कोविड-19 की महामारी के चलते वैश्विक अर्थव्यवस्था को 5,800 अरब डॅलर से लेकर 8,800 अरब डॉलर तक का नुकसान हो सकता है। एडीबी ने कहा कि इसमें दक्षिण एशिया के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) पर 142 अरब डॉलर से लेकर 218 अरब डॉलरका असर होगा।

एडीबी ने शुक्रवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा है कि ‘कोरोना वायरस (कोविड-19) की महामारी से वैश्विक अर्थव्यवस्था को 5,800 अरब डॉलर से लेकर 8,800 अरब डॉलर तक नुकसान हो सकता है, जो वैश्विक जीडीपी के 6.4 फीसदी से लेकर 9.7 फीसदी के बराबर है। एडीबी ने कोविड-19 के संभावित आर्थिक असर को लेकर नए मूल्यांकन में कहा कि दक्षिण एशिया की जीडीपी में 3.9 फीसदी से 6 फीसदी तक कमी आएगी। एशियाई विकास बैंक ने कहा कि ऐसा बांग्लादेश, भारत और पाकिस्तान में सख्त प्रतिबंधों की वजह से होगा।

मनीला स्थित बहुपक्षीय इस एजेंसी ने कहा कि एशिया और प्रशांत क्षेत्र में आर्थिक हानी 1,700 अरब डॉलर से लेकर 2,500 अरब डॉलर के बीच हो सकता है। वहीं, वैश्विक उत्पादन में होने वाली कुल कमी में इस क्षेत्र की 30 फीसदी हिस्सेदारी होगी। इसके अलावा इस रिपोर्ट के मुताबिक चीन में 1,100 अरब डॉलर से लेकर 1,600 अरब डॉलर के बीच नुकसान हो सकता है। (एजेंसी, हि.स.)

Tags

Related Articles

Back to top button
Close