Home Sliderखबरेबिज़नेस

सोमवार को आपके शहर में कितने बढ़े पेट्रोल और डीजल के रेट

नई दिल्ली. पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला आज यानी की सोमवार को भी देखने को मिला. आज यानी की 11 मई को पेट्रोल और डीजल के दाम तकरीबन 1.67 रुपए प्रति लीटर तक और डीजल के दाम 7.10 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ गए हैं.

पेट्रोल और डीजल की दरें –

देश की राजधानी दिल्ली में आज 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 71.26 रुपये है. वहीं 1 लीटर डीजल की कीमत 69.39 रुपये प्रति लीटर पर है.

कोलकाता में अब 1 लीटर पेट्रोल की कीमत बढ़कर 73.30 रुपये हो गई है. वहीं 1 लीटर डीजल के दाम 65.62 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं.

देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई में अब 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 76.31 रुपये है. वहीं 1 लीटर डीजल के दाम 66.21 रुपये प्रति लीटर पर है.

चेन्नई में अब 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 75.54 रुपये है. वहीं 1 लीटर डीजल 68.22 रुपये प्रति लीटर पर है.

बढ़ी पेट्रोल और डीजल की बिक्री –

लॉकडाउन-3 में पब्लिक को सहूलियत मिलने के बाद अब पेट्रोल और डीजल की बिक्री करीब 30 फीसदी बढ़ गई है. धीरे-धीरे कर लॉकडाउन को खोला जा रहा है, जिसकी वजह से लोगों को सहूलियत मिल रही है. यही कारण है कि अब सड़कों पर वाहन चलने लगे हैं. जिससे पेट्रोल-डीजल की बिक्री बढ़ी है. लॉकडाउन के दौरान 90 फीसदी तक तेल की बिक्री कम हो गई थी. (एजेंसी, हि.स.)

Tags

Related Articles

Back to top button
Close