Home Sliderदेशनई दिल्ली

NCP प्रमुख शरद पवार ने शाम पांच बजे बुलाई विपक्षी दलों की बैठक

नई दिल्ली, 29 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ रणनीति बनाने और बजट सत्र में केंद्र के विरुद्ध एकजुट होने को लेकर सोमवार शाम पांच बजे अहम बैठक बुलाई है। बैठक का समय निर्धारित करने से पहले शरद पवार ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। 

उल्लेखनीय है कि लालू प्रसाद यादव के जेल जाने के बाद से विपक्षी दलों को एक बाद फिर एकजुट करने के लिए एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कोशिशें तेज कर दी हैं। उन्होंने समान विचारधारा वाले दलों को शाम पांच बजे दिल्ली में एकत्रित होने को कहा है। इस बैठक में आगामी चुनावों में भाजपा को हराने की रणनीति से लेकर बजट सत्र में केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा। इस बैठक की अगुवाई एनसीपी प्रमुख शरद पवार ही करेंगे। राहुल से मुलाकात के दौरान शरद पवार के साथ भाकपा नेता डी. राजा भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Close