Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

राष्ट्रपति चुनाव : विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार ने भरा नामांकन

नई दिल्ली, 28 जून : विपक्षी दलों की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार ने बुधवार को सुबह 11:00 बजे अपना नामांकन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत 17 विपक्षी दलों के नेताओं की उपस्थिति में दाखिल किया। उन्होंने सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, मल्लिकार्जुन खड़गे, सीताराम येचुरी, शरद पवार जैसे विपक्ष के कई नेताओं की मौजूदगी में नामांकन भरा। नामांकन से पहले मीरा कुमार बुधवार सुबह राजघाट पहुंचीं।
राहुल बोले – हमें गर्व है

मीरा कुमार के नामांकन भरने से पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि बांटने की नीति के खिलाफ हमनें देश को एक करने की विचारधारा को आगे रखा है। मीरा कुमार हमारी उम्मीदवार हैं, इस पर हमें गर्व है। इससे पहले उन्होंने मंगलवार को ऐलान किया था कि वह अपना चुनाव प्रचार साबरमती आश्रम से शुरू करेंगी। नामांकन पत्रों की जांच एक जुलाई को होनी है, लेकिन इससे पहले ही अभी तक दाखिल नामांकन पत्रों में से ऐसे नौ नामांकन पत्र रद्द किये जा चुके हैं, जिनमें आवश्यक दस्तावेज और जमानत राशि जमा नहीं कराई गई है।

Related Articles

Back to top button
Close