Home Sliderखबरेबिज़नेस

RBI के ऐलान के बाद झूमा बाजार, बढ़त के साथ बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी

नई दिल्ली. आज सप्ताह का पहला कारोबारी दिन बाजार के लिए काफी अच्छा रहा है. बाजार ने आज अपने कारोबार की शुरूआत तेजी के साथ की और दिन का अंत भी तेजी के साथ ही किया है. बाजार में तेजी के आज कई बड़े कारण रहे हैं. लेकिन बाजार में तेजी आरबीआई की वजह से देखने को मिली.

आज जैसे ही आरबीआई ने म्यूचुअल फंड पर दबाव को कम करने के लिए फंड देने का ऐलान किय वैसे ही बाजार झूम उठा. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 50,000 करोड़ रुपये की विशेष लिक्विडिटी सुविधा का ऐलान किया था.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 415.86 अंक यानी 1.33 फीसदी की बढ़त के साथ 31743.08 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 127.90 अंक यानी 1.40 फीसदी की तेजी के साथ 9282.30 के स्तर पर बंद हुआ.

शेयर बढ़त (%)
एक्सिस बैंक 5.74%
SBI बैंक 0.64%
RBL बैंक 9.16%
कोटक बैंक 5.15%
इंडसइंड बैंक 6.33%
सिटी यूनियन बैंक 0.45%
ICICI बैंक 3.85%
फेडरल बैंक 0.45%

बीएसई का मार्केट कैप 123 लाख करोड़ रुपए रहा. 2,575 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई. इसमें 1,298 कंपनियों के शेयर बढ़त में और 1,089 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही. 28 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 112 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे है. 272 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 264 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा.

आज ब्रिटानिया, बजाज फिन्सर्व, कोटक महिंद्रा बैंक, हिंडाल्को, बजाज फाइनेंस, , बजाज फाइनेंस, यूपीएल और नेस्ले हरे निशान पर बंद हुए. वहीं एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, एम एंड एम, डॉक्टर रेड्डी, ग्रासिम, भारती एयरटेल, आईओसी और आईटीसी के शेयर लाल निशान पर बंद हुए. (एजेंसी, हि.स.)

Tags

Related Articles

Back to top button
Close