Home Sliderखबरेस्पोर्ट्स

दक्षिण अफ्रीका के सोलो नकवेनी कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए

जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर सोलो नकवेनी ने बताया कि वे कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। नकवेनी ने गुरुवार को अपने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘पिछले साल मैं जीबीएस से पीड़ित था और पिछले 10 महीने से मैं इस बीमारी से जूझ रहा हूं। मैं ठीक होने के आधे रास्ते पर पहुंच गया था।’

उन्होंने कहा, ‘टीबी से पीड़ित हूं, मेरा लीवर फेल हो गया और मेरी किडनी भी फेल हो गई। और आज मैं कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया। मुझे ईमानदारी से यह समझ नहीं आ रहा कि यह सब मेरे साथ ही क्यों हो रहा है।’

26 वर्षीय नकवेनी ने 2012 में दक्षिण अफ्रीका के लिए अंडर-19 क्रिकेट खेला था और वे ईस्टर्न प्रोविंस के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलते हैं। वह पाकिस्तान के जफर सरफराज और स्कॉटलैंड के माजिद हक के बाद तीसरे क्रिकेटर हैं, जो कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 8,200 से ज्यादा पहुंच गया है और इसके चलते वहां 161 लोगों की मौत हो चुकी है। पूरी दुनिया में इस महामारी के चलते 38 लाख से ज्यादा लोग पीड़ित हैं, वहीं करीब दो लाख 70 हजार से ज्यादा लोग मौत का शिकार हो चुके हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Tags

Related Articles

Back to top button
Close