विदेश

ब्रिटेन में जगुआर उत्पादन रोकेगी टाटा मोटर्स

लंदन। लक्जरी कार निर्माता जगुआर लैंड रोवर ने कहा है कि कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए वह अगले सप्ताह से ब्रिटेन स्थित विनिर्माण सुविधाओं में उत्पादन को रोक देगा। टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली कार निर्माता ने कहा कि यह 20 अप्रैल के आसपास उत्पादन को फिर से शुरू करने का इरादा रखता है।

कंपनी ने एक ई-मेल के जरिए कहा है कि ब्राजील और भारत में जगुआर लैंड रोवर के विनिर्माण संयंत्र अपना परिचालन जारी रखे हुए हैं। इससे पहले टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली कार निर्माता कंपनी ने बुधवार को कहा था कि कोरोना वायरस महामारी के कारण शुक्रवार से स्लोवाकिया स्थित नाइट्रा प्लांट में उत्पादन को रोक दिया जाएगा। कोरोना वायरस महामारी अब तक ब्रिटेन में 3,269 लोगों को संक्रमित कर चुकी है और इससे 144 लोगों की मौत हो चुकी है। (हि.स.)।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close