जम्मू, 19 दिसम्बर (हि.स.)। दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को प्रदर्शनकारी युवकों और सुरक्षाबलों के बीच हुई झड़प में आठ प्रदर्शनकारी घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि जिले के बटमुरन गांव में सोमवार देर शाम सुरक्षाबलों को तीन आतंकियों के घर में छिपे होने की खबर मिली। आशंका जताई जा रही है कि ये आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से संबंधित थे। इस घर में सुरक्षाबलों ने आईईडी से विस्फोट किया। जहां से अभी तक दो आतंकी के शव बरामद किए गए जबकि तीसरे आतंकी के शव की तलाश के लिए मंगलवार अभियान चलाया गया।
जहां बाधा पहुंचाने के उद्देश्य से युवाओं ने प्रदर्शन कर सुरक्षाबलों पर पथराव शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और उन पर आंसू गैस के गोले दागे। इस घटना में आठ लोग घायल हो गए। जिनमें से तीन घायलों को इलाज के लिए पुलवामा के जिला अस्पताल में पहुंचाया गया है।