Home Sliderदेशनई दिल्ली

कांग्रेस ने भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली, 11 जनवरी (हि.स.)। कांग्रेस ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। पार्टी ने ट्वीट कर शास्त्री को श्रद्धांजलि देते हुए राष्ट्रीय डेयरी विकास में उनके योगदान की प्रशंसा की है। उल्लेखनीय है कि शास्त्री ने राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड की स्थापना उत्पादकों के स्वामित्व और उनके द्वारा नियंत्रित संगठनों को प्रोत्साहित करने तथा उन्हें आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से की गई थी। 

कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, ‘हमें याद है कि भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसके बाद देश में व्हाइट रिवोल्यूशन हुआ।’ कांग्रेस ने ट्वीट के साथ एक फोटो भी साझा की है जिसमें कहा गया है कि जय-जवान, जय-किसान। उल्लेखनीय है कि शास्त्री द्वारा ये नारा दिया गया था। 

Related Articles

Back to top button
Close