उत्तर प्रदेशराज्य

थम गयी शहनाई पर मंगल धुन, जाने क्यों चार महीने नहीं होगा कोई शुभ काम

वाराणसी, 04 जुलाई : धर्म नगरी वाराणसी सहित पूरे देश में हरिशयनी एकादशी मंगलवार से सनातनी परम्परा में चार माह तक कोई मांगलिक कार्य नहीं होगा। आज से चार माह तक चराचर जगत के पालन हार श्री हरि (भगवान विष्णु) पाताल लोक में क्षीर सागर में शेषशैया पर विश्राम करेंगे। श्री हरि कार्तिक एकादशी (प्रबोधिनी एकादशी) 31 अक्टूबर को जागेंगे। इसके बाद सभी मांगलिक कार्य प्रारम्भ होंगे। 

इसके पूर्व सोमवार की देर रात ही शहनाई पर मंगल धुन के बीच मांगलिक कार्य ठप हो गए। मंगलवार से संत चार माह तक चातुर्मास पर रहेंगे। नगर के जाने माने ज्योतिषविद आचार्य राजकिशोर पांडेय ने बताया कि चातुर्मास में साधु-संत यात्रा पर नहीं निकलते। अपने आश्रम, मठ या मंदिर में एक ही स्थान पर रहते हुए जप, तप, अनुष्ठान करते हैं। 

मंगलवार को योगी सरकार की 15वीं कैबिनेट बैठक

इस दौरान काशी पुराधिपति की नगरी में अध्यात्म और सत्संग की दरिया बहती हैं। जगह-जगह श्रीमद्भागवत कथा और शिवमहापुराण की कथा होती है। गृहस्थ भी श्रीमद्भागवत कथा, शिवमहापुराण कथा का श्रवण कर सन्तों के सानिध्य का लाभ उठाते हैं।

Related Articles

Back to top button
Close