खबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

पालघर जिला के पुलिस अधिकारियो को मंत्री विष्णु सावरा ने किया सम्मानित .

केशव भूमि नेटवर्क,(1 मई ) : पालघर जिला के कोलगांव में स्तिथ पुलिस परेड ग्राउंड पर 1 मई महाराष्ट्र दिन व कामगार दिन के अवसर पर आदिवासी विकास मंत्री व पालघर जिला पालक मंत्री विष्णु सावरा ने पुलिस विभाग में अच्छे काम करने वाले 9 पुलिस अधिकारियो और कर्मियों को सम्मानित किया .

kbn 10 news palghar P1
पुलिस अधिकारियो का सत्कार करते हुए मंत्री विष्णु सावरा और पालघर एसपी मंजुनाथ सिंगे .

महाराष्ट्र पुलिस महासंचालक विभाग करीब 15 साल तक पुलिस विभाग में अच्छे काम करने वाले पुलिस अधिकारियो और कर्मियों को हर साल अलग –अलग मैडल देकर उन्हें सम्मानित करता है . उसी कड़ी में इस विभाग द्वारा इस साल पालघर जिला के 9 पुलिस अधिकारियो और कर्मियों को उनके अच्छे काम को देखते हुए उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया गया था.

kbn 10 news palghar P2
पुलिस अधिकारियो का सत्कार करते हुए मंत्री विष्णु सावरा और पालघर एसपी मंजुनाथ सिंगे .

जिसके तहत सोमवार 1 मई को  महाराष्ट्र दिन व कामगार दिन के अवसर पर आदिवासी विकास मंत्री व पालघर जिला पालक मंत्री विष्णु सावरा ने पालघर कोलगांव में स्तिथ पुलिस परेड ग्राउंड पर झंडा वंदन करने के बाद पालघर पुलिस निरीक्षक संजय दत्तु हजारे , नालासोपारा तुलींज पुलिस निरीक्षक प्रकाश नागप्पा बिराजदार , विरार पुलिस स्टेशन पुलिस  उपनिरीक्षक शितलकुमार अनिल डोईजड़ , दहानू पुलिस स्टेशन सहायक पुलिस उपनिरीक्षक शंकर यल्लप्पा पाटील , जिविशा पालघर सहायक पुलिस उपनिरीक्षक मनोहर रभाजी भालेराव , पालघर

palghar police adhikari 01
पुलिस अधिकारियो का सत्कार करने के बाद उनके साथ बैठे मंत्री विष्णु सावरा और पालघर एसपी मंजुनाथ सिंगे .

जिला मुख्यालय सहायक पुलिस उपनिरीक्षक महमद शरीफ शेख , सु .शा. पोलीस हवालदार सुभाष वामन कासेकर .वालीव पुलिस स्टेशन पोलीस हवालदार सुभ्श भिमराव गोईलकर  , पुलिस उपनिरीक्षक प्रकाश शंकर गोसावी , को ‘’पुलिस महासंचालक सन्मानचिन्ह -2016 ‘’ नामक सम्मान व अन्य सम्मान से इन्हें सम्मानित किया. इस अवसर पर पालघर के एसपी मंजुनाथ सिंगे ,अड़ीसनल एसपी यशोद व अन्य मान्यवरो के साथ साथ बड़ी संख्या पुलिस अधिकारी ,कर्मचारी व सम्मानित किये गए अधिकारियो के परिवार के लोग उपस्तिथ थे . 

महाराष्ट्र दिन : पालघर जिला के विकास के लिए सरकार वचनबध है – मंत्री विष्णु सावरा

Related Articles

Back to top button
Close