Home Sliderउत्तर प्रदेशखबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

युपी : लखनऊ में मनाया जाएंगा महाराष्ट्र दिवस,UP में बिखरेगी महाराष्ट्र के संस्कृति की खुशबू

केशव भूमि नेटवर्क ,मुंबई : उत्तर प्रदेश की राजधानी में 1 मई को महाराष्ट्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.यह जानकारी राज्यपाल राम नाईक ने मुंबई में दी .

राज्यपाल की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले दो दिवसीय कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्तिथ रहेंगे.कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल करेंगे .इस समरोह में इलाहाबाद उच्च न्यायालय  के मुख्य न्यायाधीस न्यायमूर्ति  डी.बी भोसले,यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ,दिनेश शर्मा ,महाराष्ट्र के संस्कृति मंत्री विनोद तावड़े विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्तिथ रहेंगे .

समारोह में महाराष्ट्र सरकार के संस्कृति विभाग की ओर से विभिन्न कला व लोक कलाकारों का दल प्रदर्शन के लिए लखनऊ जाएगा .राजभवन में यह कार्यक्रम मराठी समाज करेगा .कार्यक्रम के पहले दिन भूपाली से भैरवी संघ की ओर महाराष्ट्र की 16 लोककला से संबंधित कार्यक्रम पेश किया जाएंगा .2 मई को अरविन्द पिलगांवकर अपने साथी कलाकारों के साथ मिलकर नाट्य संगीत पेश करेंगे .

दोनों राज्यों के बीच सांस्कृतिक करार  

राम नाईक ने कहा कि महाराष्ट्र व उत्तर प्रदेश के पौराणिक संबंध रहे है .भगवान राम ने वनवास काल के दौरान नाशिक के पंचवटी में समय गुजारा था.वही छत्रपति शिवाजी का राज्याभिषेक काशी के गंगा भट्ट ने किया था ,स्वतंत्रता संग्राम में रानी लक्ष्मीबाई ,नाना साहेब ,लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने उत्तर प्रदेश में स्वतंत्रता संग्राम को नई दिशा दी .लखनऊ में स्थापित देश का एकमात्र भातखंडे के सहयोग से स्थापित हुआ .लखनऊ में भी गणेशोत्सव कार्यक्रम हर्षोल्हास के साथ मनाया जाता है .

आगे पढ़े : JNU : लव जेहाद पर फिल्म की स्क्रीनिंग पर भिड़े छात्रों के दो गुट, कई घायल

Related Articles

Back to top button
Close