खबरेबिहारराज्य

बेगूसराय में लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर घाटों को दुल्हन की तरह सजाया गया

पटना, सनाउल हक़ चंचल-

बेगुसराय :- बेगूसराय में लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर घाटों को काफी सजाया संवारा गया है. वही सुरक्षा के मद्देनजर सभी घाटों की बैरिकेटिंग की गई है.

जिला प्रशासन के अलावा नगर निगम एवं प्रशासन की ओर से छठवर्तियों की सुरक्षा और सुविधा को लेकर नजर रखी जा रही है. बेगूसराय के नगर निगम के मेयर उपेंद्र सिंह के अनुसार जिला प्रशासन की सहयोग से सभी घाटों पर छठवर्तियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए मुक्कमल व्यवस्था की गयी है.

बेगूसराय में छठ वर्त को लेकर घाटों पर प्रशासन और जिला के कई संघठन की टीम की तैनाती कि गई है. जिला प्रशासन टीम में शामिल  छठ के दौरान कुछ घाटों की CCTV के माध्यम से निगरानी कर रहे हैं. इसके लिए  कुछ जगहों पर वोटों को तैनात किया है जिसमें गोताखोर,लाइफ जैकेट,लाइफ वॉय जैकेट की सुविधा उपलब्ध है.

Related Articles

Back to top button
Close