खबरे

भूमि पर सेंसर ने चलाये 13 कट्स

मुंबई, 14 सितम्बर : 22 सितम्बर को रिलीज होने जा रही संजय दत्त की फिल्म भूमि को सेंसर बोर्ड से 13 कट्स मिले हैं। मिली जानकारी के अनुसार, सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कई हिंसात्मक सीनों पर कैंची चलाई है। सेंसर ने फिल्म के उन सीनों पर भी कैंची चलाई है, जिनमें अदिति राव के साथ बलात्कार की वारदात को फिल्माया गया है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म के इस सीन की क्रूरता को कम करने के लिए कहा है।

इन कट्स के साथ फिल्म को यूए सार्टिफिकेट मिलेगा। भूमि का निर्माण कर रही टी सीरिज कंपनी की ओर से कहा गया है कि वे इन कट्स को लेकर नाखुश है, लेकिन वक्त ज्यादा नहीं है, इसलिए इन कट्स को स्वीकार कर लिया गया है। पिता-पुत्र के रिश्तों पर बनी इस फिल्म में इन भूमिकाओं को अदिति राव हैदरी और संजय दत्त ने निभाई है।

ओमांग कुमार ने फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म में सनी लियोनी का आइटम सांग भी है। सहायक भूमिकाओं में शरद केलकर और शेखर सुमन हैं। सचिन-जिगर ने फिल्म में संगीत दिया है। टी सीरिज के साथ संदीप सिंह फिल्म के निर्माता हैं। 

Related Articles

Back to top button
Close