खबरेदेशनई दिल्ली

अब पैन कार्ड बन गया हाईटेक, इससे छेडछाड आसान नहीं.

नई दिल्ली, 14 जनवरी= सरकार ने नए डिजाइन वाला स्थायी खाता संख्या (पैन) कार्ड जारी करना शुरू कर दिया है । इसमें अतिरिक्त सुरक्षा खूबियां जोड़ी गई हैं जिससे इसमें छेड़छाड़ आसान नहीं होगी। इसमें हिंदी और अंग्रेजी, दोनों भाषाओं में विवरण लिखे गए हैं। आयकर विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

नए रूप वाले पैन कार्ड को एनएसडीएल तथा यूटीआई इन्फ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेज लिमिटेड ने बनाया है। इसका वितरण पहली जनवरी से शुरू हो गया है। ये कार्ड नए आवेदकों को जारी किए जा रहे हैं।

अधिकारी ने बताया कि इस कार्ड में नया फीचर क्विक रेस्पॉन्स (क्यूआर) कोड जोड़ा गया है। इससे सत्यापन की प्रक्रिया में मदद मिलेगी। सरकार के अनुमान के अनुसार देशभर में हर साल ढाई करोड़ लोग पैन कार्ड के लिए आवेदन करते हैं।

Related Articles

Back to top button
Close