Home Sliderखबरेमहाराष्ट्रमुंबई

अस्पताल में हाईब्रिड उपकरण से होगा बेहतर इलाज

मुंबई. भारतीय नौसेना (पश्चिमी कमान) के कोलाबा स्थित अश्विनी अस्पताल में अब अत्याधुनिक तकनीक से युक्त -गामा कैमरा स्पेक्ट-सीटी (सिंगल फोटॉन एमिशन कंप्यूटेड टोमोग्राफी) से मरीजों का बेहतर इलाज किया जाएगा.

यह गामा कैमरा स्पेक्ट-सीटी हाईब्रिड उपकरण है. इस कैमरे की मदद से कैंसर निदान में कारगर मदद मिलेगी. इसके अलावा ऑन्कोलोजी, कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी और न्यूरोलॉजी में जटिल मामलों को हल करने में भी इससे मदद मिलेगी.

वाइस एडमिरल अजित कुमार की उपस्थिति में लेफ्टिनेंट कर्नल ब्रज किशोर ने गामा कैमरा -स्पेक्ट-सीटी का उद्घाटन किया. इस अवसर पर सर्जन रियर एडमिरल शीला एस मथाई आदि कई लोग उपस्थित थे. नेवी के सीपीआरओ ने बताया कि इस तरह की अत्याधुनिक तकनीक से युक्त उन्नत सुविधा मुंबई के सिर्फ कुछ अस्पातालों में उपलब्ध है.

Related Articles

Back to top button
Close