उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

आजम को धमकी देने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

लखनऊ/रामपुर, 25 अप्रैल (हि.स.)। रामपुर जिले के गंज थाना पर पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान ने एक तहरीर देते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी देने वालों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है। तहरीर में बीते 22 मार्च को आजम को लुधियाना से पत्र भेजकर धमकी देने का जिक्र किया गया है।

गंज थानाध्यक्ष रविन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि आजम खान के प्रतिनिधि ने थाने पर पहुंच कर मुकदमा पंजीकृत कराया है। इसमें आजम को मिले पत्र को लुधियाना से भेजा गया बताया गया है, जो 22 मार्च को भेजा गया। पत्र के अनुसार, डॉ मनोहर गर्ग और एम. ग्लोबल गवर्मेंट संस्था का नाम प्रकाश में आया है। इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति भी शामिल है।

छत्तीसगढ़ :  नक्सली हमले में हिमाचल के 2 जवान भी शहीद

उन्होंने बताया कि पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ धारा-124 ए और 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है और टीम जांच में जुटी हुई है। आजम खान से भी इस मामले में पूछताछ की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
Close