Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

आपात स्थिति में मास्को के पास उतारा भारतीय नौसेना का विमान

नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय नौसेना के एक युद्धक विमान को चेसिस में खराबी आने की वजह से मास्को के पास जुकोवस्की हवाई अड्डे पर आपातस्थिति में उतारा गया। जानकारी के मुता‎तिबक विमान उन्नयन के लिए रूस में है।

भारतीय नौसेना के एक अधिकारी ने बताया कि आईएल-38 विमान शुरुआती परीक्षण उड़ान पर था! इस घटना में विमान को हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है आईएल-38 विमान रूस में ही निर्मित है और पनडुब्बी रोधी युद्धक विमान है! विमान ओवरहॉल और उन्नयन के लिए रूस में है!विमान के चालक दल में कोई भी भारतीय नहीं था. हालांकि वे रूस में मौजूद हैं! विमान के चालक दल के सभी सदस्य रूसी थे! यह घटना शनिवार को हुई!

Related Articles

Back to top button
Close