Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

नेतृत्व से नाराज गुजरात कांग्रेस के विधायक कुंवरजी बावलिया ने दिया इस्तीफा

नई दिल्ली, 03 जुलाई (हि.स.)। गुजरात कांग्रेस की आंतरिक कलह अब खुल कर सामने आ गई है। दरअसल गुजरात से विधायक और कोली समाज के वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुंवरजी बावलिया ने मंगलवार को विधायक पद के साथ पार्टी से भी इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होने का फैसला किया है। 

हालांकि इसे लेकर गुजरात कांग्रेस प्रभारी गुजरात प्रभारी राजीव सातव ने चुप्पी साधी हुई है। सातव ने सोमवार को ही कहा था ‘लोकसभा चुनाव में हम गुजरात में उन सभी ताकतों को अपने साथ लेंगे जो भाजपा और उसकी सोच के खिलाफ हैं। हम इस दिशा में काम कर रहे हैं।’ उसके एक दिन बाद ही गुजरात के राजकोट जिले के छह बार विधायक रह चुके कुंवरजी बावलिया ने गुजरात विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार बावलिया काफी समय से शीर्ष नेतृत्व तक अपनी बात पहुंचाने का प्रयास कर रहे थे। उन्होंने कई बार राजीव सातव से भी मुलाकात की थी लेकिन नेतृत्व की बेरुखी को देखते हुए उन्होंने पद से ही इस्तीफा दे दिया। 

Related Articles

Back to top button
Close