Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

इन 90 रेलवे स्टेशनों का होगा रीडिवेलपमेंट, 5 स्टेशनों पर दिखेगा दिल्ली का इतिहास

नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय रेलवे ने जिन 90 स्टेशनों के रीडिवेलपमेंट की योजना तैयार की है, जिसमें दिल्ली के पांच स्टेशनों को भी शामिल किया है। इन स्टेशनों पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने के साथ ही इस तरह से विकसित किया जाएगा कि वहां दिल्ली की संस्कृति और इतिहास की भी झलक मिलेगी। दिल्ली के जिन स्टेशनों को इसके लिए चुना गया है, उनमें सफदरजंग, आनंद विहार, बिजवासन, पुरानी दिल्ली और सराय रोहिल्ला स्टेशन शामिल हैं। रेलवे का कहना है कि इन स्टेशनों का रीडिवेलपमेंट करते हुए कुछ जगह गेट आदि बनाते वक्त या फिर अन्य किसी जगह पर ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि उसमें शहर की संस्कृति और इतिहास की झलक मिले।

इस पुनर्विकास परियोजना को विभिन्न जोन/ नोडल एजेंसियों को सौंपा गया है। कुछ ऐसे स्टेशन भी हैं जिनका तीर्थ के रूप में बहुत महत्व है और वहां प्रतिदिन 45000 से अधिक लोग पहुंचते हैं। इन स्टेशनों पर यात्रियों को बेहतरीन सुविधाएं देने का भी प्रयास किया जाएगा, जो उन्हें पीक सीजन में भी उपलब्ध रहेंगी।

अन्ना के आंदोलन में पहुंचे जेपी-आम्रपाली फ्लैटो के खरीदार

उल्लेखनीय है कि भारतीय रेल इस समय 600 से अधिक स्टेशनों की पुनर्विकास प्रक्रिया चला रहा है। इसके तहत प्रयास किया जा रहा है कि स्टेशन के अग्र भाग पर स्थानीय संस्कृति या इतिहास को प्रदर्शित किया जाए।

– ये हे स्टेशन

उत्तर प्रदेश- मुगलसराय, गोमतीनगर, लखनऊ, इलाहाबाद, झांसी, मथुरा, वाराणसी सिटी, वाराणसी जं., अयोध्या, इज्जत नगर, गोरखपुर
दिल्ली- सफदरजंग, इरकॉन, आनंद विहार, बिजवासन, दिल्ली मुख्य, सराय रोहिल्ला
गुजरात- गांधीनगर, सूरत, अहमदाबाद, राजकोट, वडोदरा, भावनगर सिटी, वलसाड
आंध्र प्रदेश- तिरुपति, नेल्लोर, विशाखापत्तनम, गुंटूर, गुंतकल,कुर्नूल सिटी, विजयवाड़ा
पश्चिम बंगाल- आसनसोल, हावड़ा, सियालदह, दार्जिलिंग, अलीपुरद्वार, आद्रा
मध्यप्रदेश- भोपाल, हबीबगंज, जबलपुर, इटारसी, रतलाम, बुरहानपुर
महाराष्ट्र-शिवाजी नगर, लोनावाला, शोलापुर, इगतपुरी, वर्धा, पुणे
बिहार-पटना, बापूधाम मोतीहारी, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, सोनपुर
असम- गुवाहाटी, न्यू तिनसुकिया, रंगिया
छत्तीसगढ़-बिलासपुर, रायपुर, राजनंदगांव
केरल- एरनाकुलम जं., कोझिकोड, कोट्टायम, पलक्कड़
ओडिशा- भुवनेश्वर, कटक, संबलपुर, झारसुगुडा
राजस्थान- कोटा,जयपुर,उदयपुर,बीकानेर,जोधपुर
तमिलनाडु- मदुरै, चेन्नई एग्मोर, तिरुचिरापल्ली, सलेम
चंडीगढ़-चंडीगढ़
गोवा-मडगांव
हरयाणा- अंबाला
हिमाचल प्रदेश- शिमला
जम्मू और कश्मीर- जम्मू तवी
झारखंड- रांची, बरकाकाना
कर्नाटक- यशवंतपुर, मैसूर, धारवाड़
पुद्दुचेरी- पुडुचेरी
उत्तराखंड- देहरादून, हरिद्वार
तेलंगाना- वरांगल

Related Articles

Back to top button
Close