उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

उत्तर प्रदेश : गंगा स्वच्छता अभियान को परवान चढ़ाने के लिए तैयारी पूरी

Uttar Pradesh.वाराणसी, 17 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में सरकार बदलते ही गंगा के निर्मलीकरण अभियान को परवान चढ़ाने के लिए पूरी तैयारी हो रही है। माना जा रहा है कि अब सही मायने में अभियान पटरी पर आयेगा। लोगो को इस अभियान से जोड़ने के लिए गंगा स्वच्छता पखवाड़ा शुरू हो गया है। अभियान की शुरुआत महापौर रामगोपाल मोहले और नगर आयुक्त श्रीहरि प्रताप शाही ने कर दिया है। अभियान में नमामि गंगे योजना के तहत गंगा के किनारे स्थित नगरीय क्षेत्रों कस्बों घाटों और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को राष्ट्रीय नदी की स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाना है। साथ ही नदी में जलीय जंतुओं को संरक्षित करने के प्रति भी लोगों को जागरूक करना है। 31 मार्च तक चलने वाले अभियान की जिम्मेदारी पर्यावरण शिक्षण केंद्र को दी गई है।

ये भी पढ़े : यूपी बोर्ड :  परीक्षा में सख्ती के दावे हुए फेल, नकल कराने वालो के हौसले बुलंद 

गौरतलब हो कि अभी तक गंगा स्वच्छता अभियान को परवान चढ़ाने में सम्बन्धित मंत्रालय बहुत कामयाब नहीं हो पाया है। इसको लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) भी नाराजगी जता चुका है। उन्होंने कहा कि गंगा कि सफाई तो नहीं हुई बल्कि इसके जरिए संसाधन और पैसे की बर्बादी हो रही है। एनजीटी इस बात से नाराज है कि इस काम से जुड़े विभागों का गंगा की सफाई को लेकर आपस में ही कोई तालमेल नहीं है। उधर मंत्रालय भी सुबे की पिछली सरकार पर इस काम में अड़गेबाजी डालने का आरोप मढ़ता रहा है लेकिन अब स्थिति में सुधार आने के आसार हैं। गंगा निर्मलीकरण का सपना साकार हो सके। इसके तहत यहां 151 करोड़ रुपये और खर्च किए जाएंगे। इसमें घाटों की सफाई के साथ ही असि और वरुणा से आग रहे सीवर को रोकने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button
Close