उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

एएमयू के पूर्व छात्र मन्नान की आतंकियों के साथ नई तस्वीर वायरल

खुफिया एजेंसियां सतर्क

लखनऊ (ईएमएस)। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के पूर्व पीएचडी स्कॉलर मन्नान वानी की एक और तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। इसी साल जनवरी में लापता हुए कश्मीरी मूल के मन्नान वानी की नई तस्वीर वायरल होने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। अपलोड की गई इस तस्वीर में वानी के हाथों में एके-47 राइफल है। उसके साथ दो अन्य युवक भी हैं, जिनके हाथों में तलवार है। मन्नान की यह तस्वीर सामने आने के बाद यूपी पुलिस और खुफिया एजेंसियों का डर सही साबित हो गया। उन्हें आशंका थी कि अचानक लापता हुआ मन्नान आतंकवादी संगठन में शामिल हो गया है। इस तस्वीर में मन्नान वानी के साथ आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन का वांछित आतंकी सैफुल्ला और हाफिज आदिल भी है। दोनों पुलवामा जिले के रहने वाले हैं। वे दोनों भी पीएचडी स्कॉलर हैं।

तस्वीर में मन्नान वानी,सैफुल्ला और आदिल एके 47 राइफल और तलवार लिए हुए हैं। ऐसा लग रहा है कि यह फोटो कश्मीर के किसी बाहरी इलाके की घाटी का है। यूपी एटीएस के आईजी असम अरुण ने बताया कि उन लोगों को वानी के क्रियाकलापों के कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। टीम उस ढूंढने का प्रयास कर रही है। वह अलीगढ़ के कुछ युवाओं के संपर्क में भी है। आईटी और साइबर विशेषज्ञों की मदद से यह पता लगाया जा रहा है कि यह तस्वीर कहां से अपलोड की गई है। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा का मूल निवासी मन्नान वानी अलीगढ़ में पीएचडी स्कॉलर था। वह इसी साल 2 जनवरी को अचानक लापता हो गया था। जिसके बाद 5 जनवरी को उसके आतंकवादी संगठन हिज्बुल जॉइन करने की खबर आई थी। तीन दिन बाद हिज्बुल के मुखिया सैयद सलाहुद्दीन ने एक बयान जारी किया था। इस बयान में उसने दावा किया था कि मन्नान वानी उसके संगठन में शामिल हो गया है। इसके बाद मन्नान को यूनिवर्सिटी से तत्काल निकाल दिया गया था।

Related Articles

Back to top button
Close