खबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

एकवीरा देवी मंदिर का कलश हुआ चोरी, पुलिस चोर की तलाश में

मुंबई, 03 अक्टूबर :  महाराष्ट्र में जागृत स्थान के रूप में विख्यात एकवीरा देवी के मंदिर का कलश, जिस पर सोने का पानी चढ़ा हुआ था और यह कलश सवा लाख रुपये का था। वह सोमवार की मध्यरात्रि में चोरी हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

एलफिस्टन-परेल रेलवे ब्रिज दुर्घटना के बाद रेलवे स्थान का ऑडिट शुरू

लोनावाला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोने के इस कलश को एक भक्त ने दान दिया था, कलश चांदी का था, पर उस पर सोने का पानी चढ़ा हुआ था। इसलिए यह कलश स्वर्ण रूप में दिखता था। पुलिस के अनुसार इस कलश की कीमत सवा लाख रुपये है। लोनावाला के कार्लागढ़ पर विराजमान एकवीरा देवी जागृत स्थान के रूप में विख्यात है। 

ekvira-devi-@

एकवीरा देवी को आदिशक्ति के रूप में पूजा जाता है। इस मंदिर पर एक भक्त द्वारा सोने का पानी चढ़ा हुआ कलश दान दिया गया था। यह कलश सोमवार की मध्यरात्रि में चोरी हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज करके सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है। (हि.स.)।

Related Articles

Back to top button
Close