खबरे

पालघर जिला में एक्सपायर पोषण आहार खिलाकर बच्चो की जिन्दगी के साथ हो रहा हैं खिलवाड़.

मुंबई, 12 जनवरी =  वसई-विरार मनपा अंतर्गत क्षेत्रों में एक्सपायरी डेट के पोषण आहार की आपूर्ति करके बच्चों के जीवन से खिलवाड़ किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। उल्लेखनीय है कि इस मामले का भंडाफोड़ वसई-विरार मनपा के घरपट्टी विभाग ने किया है।

गौरतलब है कि वसई-विरार मनपा व पालघर जिला के क्षेत्रों में राज्य के महिला और बाल विकास विभाग द्वारा पोषण आहार की आपूर्ति की जाती है। यह पोषण आहार 6 महीने से लेकर 6 वर्ष तक के बच्चों को दिया जाता है। वसई के नाईकपाडा स्थित शलाका महिला मंडल को पोषण आहार की आपूर्ति का ठेका दिया गया है।

यहां जो पोषण आहार की सप्लाई की जा रही है, उसके पैकेट पर अंकित डेट को मिटा कर किया जा रहा है। वसई-विरार मनपा के घर पट्टी विभाग के कर्मचारियों ने इस संदर्भ में स्थानीय जन प्रतिनिधियों को जब इस बारे में जानकारी दी तो पुलिस ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया और इसी के साथ महिला मंडल के गोडाउन से थीनर, इंक और स्टैंप के अलावा एक जीप को अपने कब्जे में ले लिया है। अब मामले में आगे की कार्रवाई के लिए उसे अन्न व औषधि विभाग के पास भेजा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
Close