Home Sliderखबरेविदेश

एफबीआई के पूर्व चीफ का आरोप , वाइट हाउस को माफिया बॉस की तरह चला रहे ट्रंप

वॉशिंगटन (ईएमएस)। एफबीआई के पूर्व निर्देशक जेम्स कोमी ने अपनी नई किताब में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर कई दावे किए हैं, जिससे विवाद पैदा होने की आशंका पैदा हो गई है। कोमी ने किताब में ट्रंप की तुलना माफिया बॉस से की है। उन्होंने किताब में लिखा कि ट्रंप ने उन्हें एक माफिया बॉस की याद दिला दी है, जो अपने मातहतों से पूरी वफादारी की उम्मीद करता है।

अमेरिकी मीडिया में लीक हुए किताब के अंश के मुताबिक ट्रंप उस कथित वीडियो को लेकर भी डरे हुए हैं, जिसमें मॉस्को के होटल रूम में कॉल गर्ल्स ने बिस्तर पर पेशाब कर दिया था। बताया जा रहा है कि इन कॉल गर्ल्स को ट्रंप ने बुलाया था। कोमी को ट्रंप ने मई 2017 में बर्खास्त कर दिया था। ए हायर लॉयल्टी: ट्रूथ, लाइ एंड लीडरशिप, शीर्षक वाली इस पुस्तक का आधिकारिक रूप से अगले मंगलवार को विमोचन किया जाएगा। कोमी ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति एक अलग ही दुनिया में रहते हैं, जिसमें उन्होंने बाकियों को भी लाने की कोशिश की है। कोमी ने कहा है कि ट्रंप को सही और गलत में फर्क नहीं पता है। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रपति अनैतिक है और सच्चाई एवं संस्थागत मूल्यों से बंधा नहीं है।

Related Articles

Back to top button
Close