खबरेविदेश

कट्टरवाद को अलविदा कहने के पक्ष में सउदी अरब के युवराज

रियाद, 25 अक्टूबर (हि.स.)। इस्लामिक कट्टरपंथ को समाप्त करने के लिए सऊदी अरब अब उदारवादी रुख अपनाने के पक्ष में है। उत्तराधिकारी युवराज मोहम्मद बिन सलमान ने अपने देश में रूढ़िवाद और धार्मिक कट्टरपंथ को खत्म कर सभी धर्म के लिए विकल्प खुला रखने की बात कही है। यह जानकारी बुधवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।।

सऊदी अरब के युवराज ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में कहा कि वह कट्टरपंथ को समाप्त कर नए उदारवाद की ओर लौटना चाहेंगे। इसका वैश्विक व्यापार पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा। सऊदी अरब में यह इस्लामिक कट्टरपंथ पर अब तक का सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है।

बिन सलमान ने कहा, “सख्त इस्लामिक नियमों के आधार पर सऊदी अरब की नींव रखी गई थी। अबतक हम अतिरूढ़िवादी विचारधार को सहन करते आए हैं, लेकिन अब हम इस कट्टर विचारधारा को खत्म कर आगे बढ़ना चाहेंगे।”

उन्होंने आगे कहा, “ हम अपनी जिंदगी के अगले 30 साल विनाशकारी विचारों के साथ निपटते हुए गुजारना नहीं चाहेंगे। हम अब उन्हें खत्म कर देंगे। हम जल्द अतिवाद को खत्म करेंगे।”

सऊदी अरब के 32 साल के इस युवराज ने साथ में यह भी कहा कि वह दुनिया के सभी धर्मों को खुले तौर पर स्वागत करना चाहेंगे।
विदित हो कि पिछले कुछ महीनों में सऊदी अरब सरकार ने कई बड़े बदलाव किए हैं। हाल ही में वहां के युवराज ने सऊदी अरब की महिलाओं को ड्राइविंग करने की अनुमति दी थी। सऊदी अरब में बिन सलमान सबसे लोकप्रिय युवराज बनते जा रहे हैं, जिन्हें समाज सुधारक और उदार विचारधार वाली शख्सियत के रूप में देखा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
Close