Home Sliderदेशनई दिल्ली

कानपुर देहात: सिकंदरा सीट उपचुनाव में 4 बजे तक 46.75 फीसदी मतदान हुआ मतदान

कानपुर देहात, 21 दिसम्बर (हि.स.)। कानपुर देहात जनपद की सिकंदरा विधानसभा सीट के लिए गुरुवार को मतदान सर्दी के चलते धीमी गति से शुरू हुआ। जैसे-जैसे धूप खिलती गई, मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लाइनें बढ़ने लगी। आलम यह रहा कि सुबह 10 बजे तक सिर्फ 7 फीसदी मतदान हुआ लेकिन शाम 4 बजे तक बढ़कर 46.75 फीसदी पहुंच गया। 

भाजपा विधायक मथुरा पाल के निधन से सिकंदरा विधानसभा सीट खाली हो गई थी। गुरुवार को इस सीट पर उपचुनाव के तहत मतदान हुए। मतदान की शुरुआत बेहद धीमी रही। इसकी मुख्य वजह सर्दी भी थी लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ा, मतदाताओं की लाइनें लम्बी होती गईं। आलम यह रहा कि दोपहर दो बजे तक राजपुर स्थित आठ बूथों पर कुल मतदान 35 प्रतिशत रहा। इस सीट पर सभी बूथों पर इस समय तक कुल मतदान 32.33 प्रतिशत रहा। शाम चार बजे तक यह आंकड़ा 46.75 पहुंच गया। शाम पांच बजे मतदान स्थलों पर लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई लेकिन जो लोग बूथों के अंदर पहुंच चुके थे, वह मतदान करने के लिए लाइनों में खड़े थे। 

इस सीट पर तीन मुख्य दलों भाजपा, सपा और कांग्रेस के बीच ही मुकाबला है। बसपा ने यहां से अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है। भाजपा ने मथुरापाल के बेटे अजीत पाल को टिकट देते हुए चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि सपा ने पूर्व सांसद राकेश सचान की पत्नी व जिला पंचायत अध्यक्ष रहीं सीमा सचान पर दांव लगाया है। कांग्रेस पार्टी ने प्रभाकर पांडेय पर अपना भरोसा जताया है। 

Related Articles

Back to top button
Close