Home Sliderदेशनई दिल्ली

गुजरात चुनावः भाजपा ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की

नई दिल्ली, 20 नवम्बर (हि.स.)। भाजपा ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी। इस सूची में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने 28 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई है। इसमें से 8 पटेल बिरादरी के उम्मीदवार शामिल हैं।

सोमवार को जारी भाजपा की तीसरी सूची में 28 प्रत्याशियों की घोषणा के साथ ही पार्टी ने 182 सदस्यीय गुजरात विधान सभा के लिए अब तक 134 उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं। भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति के सचिव जेपी नड्डा ने यहां उम्मीदवारों की सूची जारी की।

तीसरी सूची में शामिल उम्मीदवारों के नाम इस प्रकार हैं- विधान सभा सीट अबडासा-छबिलभाई पटेल, मांडवी-विरेन्द्र सिंह जडेजा, रापर-पंकजभाई मेहता, दसाणा (एससी)-रमण भाई वोरा, ध्रांग्रध्रा-जय़रामभाई धनजीभाई सोनागरा, मोरबी- कांतिभाई अमृतिया, राजकोट पूर्व-अरविंद भाई रैयाणी, राजकोट दक्षिण- गोविंद भाई पटेल, राजकोट ग्रामीण(एससी)- लाखाभाई सागठिया, जामनगर दक्षिण- आर.सी. फलदु, वीसावदर-किरीटभाई पटेल, केशोद-देवाभाई पूजाभाई मालम, कोडिनार (एससी)- प्रो.डॉ.कामभाई वाढ़ेर, सावरकुंडला-कमलेशभाई कानाणी, तलाजा- गौतमभाई गोपालभाई चौहाण, गारियाधर-केशुभाई हिरजीभाई नाकराणी, पालीताणा- भीखाभाई बारैया, बोटाद- सौरभभाई पटेल, जंबुसर-छत्रसिंह मोरी, भरूच-दुष्यंत भाई पटेल, कामरेज- वी.डी. झालावडिया, सूरत उत्तर- कांतिभाई हीमंतभाई बल्लर (पटेल), करंज- प्रविणभाई घोघारी, उधना- विवेकभाई पटेल, कतारगाम- विनुभाई मोरडिया, चोर्यासी- झंखनाबेन हितेशभाई पटेल, महुवा(एसटी)- मोहनभाई धनजीभाई ढोडिया और व्यारा (एसटी)- अरविंद भाई रूमसिंह भाई चौधरी।

Related Articles

Back to top button
Close