उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

गोरखपुर : 75 वाहनों का चालान, 12 के खिलाफ 151 की कार्रवाई.

Uttar Pradesh.गोरखपुर, 20 फरवरी =  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामरालाल के निर्देशन में रविवार को कानून व्यवस्था, अपराध एवं अपराधियो पर प्रभावी नियंत्रण की कार्रवाईयां जारी रहीं। पुलिस ने 75 वाहनों का चालान किया और 10 की गिरफ्तारी करते हुए 12 के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 151 में तहत कार्रवाई की।

एसएसपी कार्यालय से मिली जानकारी में मुताबिक आगामी चुनाव के मद्देनज़र जिले मां अपराधियों की गिरफ्तारियां और अपराध नियंत्रण में कार्य पर पुलिस गंभीर है। रविवार को पुलिस की कार्रवाईयों का ब्यौरा देते हुए बताया गया है कि अभियान के तहत 07 मुकदमो का निस्तारण किया गया और 09 एनबीडब्ल्यू में कार्रवाईयां हुईं। इसके अलावा 05 मुकदमों में 12 व्यक्तियों के खिलाफ 151 सीआरपीसी की कार्रवाई हुई और 10 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़े : विवाहिता का फंदे से लटकता शव मिलने से हडकंप.

34/290 भा.द.वि. में 36 कार्रवाईयां की गईं हैं जबकि वाहन चेकिंग के दौरान 75 वाहनों का चालान हुआ। जिन वहां चालकों या उनके मालिकों के पास वाहनों के कागजात मौके पर नहीं थे, उनसे शमन शुल्क वसूला गया। ऐसे वाहनों से 13 हजार 50 रुपये शमन शुल्क वसूल करने में सफालता मिली है।

Related Articles

Back to top button
Close