खबरे

चीन में रिलीज होगी अक्षय की फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’

मुंबई (ईएमएस)। पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान पर बनी मूवी टॉयलेट: एक प्रेम कथा चीन में रिलीज होने वाली है। भारत में शानदार कमाई करने के बाद अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की फिल्म टॉयलेट:एक प्रेम कथा चीन में 8 जून से सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी। अक्षय की फिल्म चीन में ‘टॉयलेट हीरो’ के नाम से रिलीज होगी।

इन दिनों चीन में भारतीय फिल्में बेहतरीन बिजनेस कर रही हैं। आमिर और सलमान की फिल्मों का चीन में डंका बजता है। सीक्रेट सुपरस्टार, बाहुबली-2, बजरंगी भाईजान, हिंदी मीडियम के बाद अक्षय की फिल्म चीन में रिलीज होने वाली इस साल की पांचवीं फिल्म होगी। बात दे कि अक्षय और भूमि पेडनेकर की फिल्म ने भारत में 135 करोड़ का कलेक्शन किया था। यूनीक कंटेंट होने की वजह से दर्शकों और क्रिटिक्स ने फिल्म को काफी पसंद किया था। मूवी पीएम नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान से प्रेरित थी। फिल्म ने रिलीज के आठवें दिन ही बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली थी। 18 करोड़ के बजट से बनी फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा पिछले साल की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म बनी। मूवी को नारायण सिंह ने डायरेक्ट किया था।

Related Articles

Back to top button
Close